BIG NEWS : “तांडव” के डायरेक्टर अली अब्बास ने मांगी माफी, कहा- “किसी को आहत करने का नहीं था इरादा”
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : अमेजन प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर बीते शुक्रवार को जब से वेब सीरीज तांडव रिलीज हुई है, तब से वह अपने कंटेंट और विवादित डायलॉग को लेकर सुर्खियों में हैं। डायरेक्टर अली अब्बास जफर और अभिनेता सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर दर्शकों में काफी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर दर्शक आरोप लगा रहे हैं कि इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। वहीं ‘तांडव’ को लेकर जारी विवाद के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया है। दरअसल सीरीज की रिलीज के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम कदम ने सीरीज़ के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवताओं के अपमान का आरोप लगाते हुये मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं मुंबई उत्तर-पूर्व से बीजेपी सांसद मनोज कोटक ने आरोप लगाया है कि ऐसे मंचों पर अक्सर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दिखाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों ने शिकायत की है कि 'तांडव' वेब सीरीज में हिंदू देवी-देवताओं का उपहास किया गया है। कोटक ने कहा इसलिए मैंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर 'तांडव' पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभिनेताओं, निर्माता और निर्देशक को दर्शकों की भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। हालांकि कई दिनों से उठे बवाल और प्रदर्शन के बाद फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने सोमवार को ट्वीट करके माफी मांगी है।
बता दें वेब सीरीज 'तांडव' में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा ने भूमिका निभाई है। फिल्म निर्माता अली अब्बास ज़फर ने हिमांशु किशन मेहरा के साथ इस सीरीज का निर्माण और निर्देशन किया है। वहीं इसे गौरव सोलंकी ने लिखा है, जिन्हें "आर्टिकल15" और किताब ग्यारहवीं ए के लिए जाना जाता है।
जानिए आखिर क्यों मचा इतना बवाल
वेब सीरीज में दिखे कई सीन पर दर्शकों ने दावा किया है कि उसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। दरअसल विवाद पहले एपिसोड के ही एक सीन पर है। पहले एपिसोड के 18 वें मिनट पर एक सीन में अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब भगवान शिव बने नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुये कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए। उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, "नारायण-नारायण, प्रभु कुछ कीजिए। रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं। साथ ही इस सीन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं इसके अलावा एक और विवादित डायलॉग है। जिसमें कॉलेज का एक प्रोफेसर दूसरी महिला प्रोफेसर से कहता है कि "जब एक छोटी जाति का आदमी एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है ना तो वह बदला ले रहा होता है, सिर्फ उस एक औरत से।
चौतरफा दबाव और बॉयकॉट करने की मांग उठने पर मांगी माफी
फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि हम वेब सीरीज तांडव को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाओं का बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। सोमवार को एक मीटिंग के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तरफ से वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं और कंटेट से लोगों की भावनाओं को आहत करने को लेकर काफी संख्या में शिकायत मिली हैं। अली अब्बास जफर ने आगे लिखा कि वेब सीरीज तांडव एक फिक्शन है और अगर इसकी किसी भी व्यक्ति या घटना से समानता है तो यह पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति का, जीवित या मृत का अपमान करने का इरादा नहीं था। तांडव के कास्ट और क्रू की तरफ से व्यक्त की गई चिताओं को संज्ञान में लिया गया और किसी भी व्यक्ति की भावना को चोट पहुंची है, तो हम बिना शर्त के माफी मांगते हैं।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...