BIG NEWS : पाकिस्तान में अलग सिंधुदेश बनाने की मांग तेज, पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर सड़क पर उतरे प्रर्दशनकारी
टोनी पाधा
श्रीनगर : पाकिस्तान में सिंधुदेश की आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सालों से अलग देश की मांग कर रहे सिंधियों ने अब पाकिस्तान के पड़ोसी देश भारत समेत अन्य देशों से खुलकर मदद की गुहार लगाई है। दरअसल बीते रविवार को जीएम सैयद की 117वीं जयंती पर आयोजित एक विशाल आजादी समर्थक रैली में प्रदर्शनकारियों ने सिंधुदेश की स्वतंत्रता के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य विश्व नेताओं के पोस्टर हाथों में लिए नजर आये। बता दें कि जीएम सैयद सिंधी राष्ट्रवाद के जनक कहे जाते हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमसोरो जिले में जीएम सैयद के गृहनगर में रविवार को आयोजित विशाल रैली के दौरान लोगों ने आजादी के नारे लगाए और पाकिस्तान से अलग होने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य वैश्विक नेताओं से सिंधु देश की आजादी के लिए हस्तक्षेप की मांग की है।
रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने दावा किया है कि सिंध प्रांत ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ और वैदिक धर्म का घर है और इस पर अंग्रेजों ने अवैध तरीके से कब्जा जमा लिया था। वहीं 1947 में इस इलाके को पाकिस्तान के हाथों सौंप दिया गया था। जेई सिंध मुत्तहिदा महाज के चेयरमैन शफी मोहम्मद बरफत ने कहा कि हमारे इतिहास और संस्कृति पर क्रूर तरीके से हमला करके इस पर कब्जा किया गया है। स्वतंत्र सिंध ने एक अलग इतिहास और संस्कृति को बनाये रखा है। जहां सभी तरीके की संस्कृति, भाषा और विचार को स्वीकार किया जाता है। यहां के लोगों ने ना सिर्फ इन चीजों को स्वीकार किया है, बल्कि उन्होंने मानव सभ्यता का एक बेहतर संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सिंधी लोग पाकिस्तान के आतंकवादी राज्य की दमनकारी गुलामी में नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए हम पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए समर्थन करें। उन्होंने कहा कि सिंध के लोगों को पाकिस्तान के इस्लामी आतंकवादी से निजाद चाहिए।
गौरतलब है कि सिंधुदेश सिंधियों के लिए एक अलग मातृभूमि की मांग है। इस मूवमेंट की शुरूआत 1967 में जीएम सैयद और पीर अली मोहम्मद रशदी ने की थी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ अ...
टोनी पाधाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया ह...
-
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के अर्श से फ...
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :एक 18 साल का लड़का 1967 में खाली हाथ दिल्ली ये सोचकर आता है कि उसके सपनों क...
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में आतंकियों को हथियार मुह...
टोनी पाधा श्रीनगर :उत्तर प्रदेश से कश्मीर में आतंकियों तक हथियारों की तस्करी का एक नया मामला सामने आ...