BIG NEWS : किसान आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई पर नजर
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के लिए आंदोलनकारी किसानों ने ‘लक्ष्मण रेखा’ तय कर ली है। पांच अहम बातें हैं। संयुक्त किसान मोर्चा की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई पर नजर है। मंगलवार को सरकार से दसवें दौर की वार्ता भी है और उसी दिन सुप्रीम कोर्ट के पैनल की पहली बैठक भी संभव है।
रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त किसान मोर्चा ने तय किया कि 26 जनवरी को हर हाल में ट्रैक्टर परेड होगी। दिल्ली के भीतर लेकिन आउटर रिंग रोड पर ही ट्रैक्टर परेड की तैयारी है। एक दिन पहले पंजाब के किसान संगठनों और रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद एलान किया गया कि ट्रैक्टर परेड की पूरी तैयारी और रुपरेखा तय कर ली गई है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद इसकी विस्तार से जानकारी दी जाएगी लेकिन फिलहाल ट्रैक्टर परेड की पांच अहम बातें तय की गई हैं।
खबर है कि ट्रैक्टर परेड दिल्ली के भीतर लेकिन आउटर रिंग से निकलेगी। ट्रैक्टर पर केवल तिरंगा और किसान संगठन का झंडा होगा। किसी भी सियासी दल का झंडा नहीं होगा। ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण होगी। किसी सरकारी भवन, स्मारक आदि पर कब्जा नहीं होगा, न किसी को नुकसान पहुंचाया जाएगा। दिल्ली के लिए यही रणनीति तय की गई है। दूरदराज से दिल्ली न पहुंचने वाले राज्यों या जिला मुख्यालयों में किसान इसी शांति व संयम से प्रदर्शन करेंगे।
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों और सरकार के बीच दसवें दौर की वार्ता प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट के पैनल की पहली बैठक भी मंगलवार को ही होने वाली है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान कमेटी के सदस्य किसान नेता भूपिंदर सिंह मान के अलग होने पर भी चर्चा संभव है।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में खेला होब...
◆ पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड ग्राउंड में भरेंगे हुंकार, मिथुन चक्रवर्ती भी पहुंचेंगेमानव बोसकोलकात...
-
BIG NEWS : जम्मू कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ अ...
टोनी पाधाश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में रोहिंग्याओं के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला शनिवार को शुरू हो गया ह...
-
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल के अर्श से फ...
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :एक 18 साल का लड़का 1967 में खाली हाथ दिल्ली ये सोचकर आता है कि उसके सपनों क...