BIG NEWS : सोपोर में फर्जी लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़, इमाम समेत तीन गिरफ्तार
टोनी पाधा
श्रीनगर : सोपोर में फर्जी लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये पुलिस ने एक इमाम समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार फर्जी आतंकी लोगों को धमकाकर पैसे की वसूली करते थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी आतंकियों ने अब तक 8 लोगों से वसूली की थी। गिरफ्तार फर्जी आतंकियों के पास से पुलिस ने पोस्टर समेत कई चीजे बरामद की है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे एक पत्र मिला है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के लिए 50 हजार रुपये देने को कहा गया था। पत्र में लिखा था कि संगठन को विभिन्न गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पैसे की जरूरत है। जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। जांच के बाद पुलिस ने सोपोर के वारपोरा इलाके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अली मोहम्मद रेशी, इमाम मुमताज अहमद वार और राज मिस्त्री अब्दुल कयूम गनई के रूप में हुई है। तीनों गिरफ्तार आरोपी सोपोर के वारपोरा के रहने वाले हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले वे टारगेट का चुनाव करते हैं। जिसके बाद उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के लिए लश्कर-ए-तैयबा के लेटरपैड पर बच्चों से पत्र भिजवाते हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे केवल वारपोरा में ही नहीं बल्कि सोपोर में भी लोगों से वसूली करते हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।
Similar Post You May Like
-
साहिर, जो हर इक पल का शाइर है
दिनेश श्रीनेतनई दिल्ली : कल नई कोंपलें फूटेंगी, कल नए फूल मुस्काएँगेऔर नई घास के नए फर्श पर नए पाँव ...
-
ऋषि जुकरबर्ग का आभासी लोक !
ध्रुव गुप्त (आईपीएस)पटना :द्वापर युग के अंतिम चरण में एक प्रतापी ऋषि थे। वे समाधि की अवस्था में दुनि...
-
दो सालों में मारे गए 313 शेर...
कबीर संजय नई दिल्ली :फर्जी शेर की खबरों के बीच असली शेर की खबरें दब गईं। हर तरफ वही छप्पन इंची (दाढ़...