BIG NEWS : श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद
टोनी पाधा
श्रीनगर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने एक और कामयाबी हासिल की है। सुरक्षाबलों ने बुधवार की शाम को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि श्रीनगर के बुलबुल बाग में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकी मौजदू है। जिसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी करके आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सक्रिय मददगार थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी श्रीनगर समेत अन्य इलाकों में लश्कर-ए-तैयबा संगठन के आतंकियों को राशन,हथियार और रहने की सुविधा मुहैया कराता था। सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार आतंकियों के पास से हथियार समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की है। जिसमें 2 चाइनीज पिस्टल, 2 मैगजीन शामिल है। जेके पुलिस गिरफ्तार आतंकी के खिलाफ केस दर्ज करके पूछताछ कर रही है।
घाटी में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने बुधवार को कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के हीरानगर सेक्टर में एक सुरंग का पता भी लगाया है। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने बोबियान गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता लगाया, जिसका निर्माण आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए किया जाता था। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये सुरंग कितनी लंबी है और क्या आतंकियों ने इस रास्ते घुसपैठ की है।
Similar Post You May Like
-
नरपिशाच था युगांडा का तानाशाह ईदी अमीन
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :घटना 25 जनवरी 1971 की है,युगांडा के राष्ट्रपति मिल्टन ओबोटे राष्ट्रमंडल की...
-
मेरा दुःख : बड़ा दुःख
प्रशान्त करण(आईपीएस)रांची : मैं अचानक थोड़ा सा दुःखी हुआ हूँ।मैं जानता हूँ कि बहुत सारे लोगों का दुःख...
-
मुश्किल वक्त एक नाव भी सरकार ने नहीं दी....
दिनेश मिश्रा जमशेदपुर :उन्होनें मुझे बताया कि, “हमारा गाँव नरईपुर बगहा-2 प्रखंड में पश्चिमी चंपारण ज...