BIG NEWS : ट्रांजिट रिमांड पर भेजे गये पीडीपी नेता वहीद पारा और मुख्तियार अहमद , पूछताछ जारी
टोनी पाधा
श्रीनगर : पीडीपी नेता वहीद-उर-रहमान पारा और उसके साथी मुख्तियार अहमद वाजा को पूछताछ के लिए जम्मू की एक कोर्ट ने सात दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है। जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआइके) विंग पूछताछ करेगी। काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने एनआईए कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि उन्हें यह पुख्ता सूचना मिली थी कि वाहिद उर रहमान पारा निवासी पुलवामा और मुख्तियार अहमद निवासी बीजबेहाड़ा अनंतनाग ने अपने राजनीतिक पद का दुरुपयोग करते हुये पाकिस्तान समर्थक आतंकियों और अलगाववादी नेताओं के लिए काम किया है। साथ ही इन्होंने आतंकियों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई है। जिसमें पैसों का लेनदेन, वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना शामिल है। बता दें कि जांच एजेंसी ने चीफ ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट श्रीनगर से वारंट हासिल कर वाहिद उल रहमान पारा और उसके साथी मुख्तियार अहमद के बीजबेहाड़ा और जम्मू के सुंजवां स्थित घरों में छापा मारा था। छापे के दौरान जांच एजेंसी उनके घरों से कई ऐसे दस्तावेज बरामद किये थे , जिन से स्पष्ट होता है कि इन दोनों के संबंध आतंकियों और देश विरोधी लोगों के साथ है।
दरअसल बीते सोमवार को फिर से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों, अलगाववादी से जुड़े एक मामले में पीडीपी युवा इकाई अध्यक्ष वहीद पारा को फिर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले वहीद पारा को बीते शनिवार को एनआईए की एक अदालत से जमानत मिली थी। अधिकारियों ने कहा कि पारा को पूछताछ के लिए श्रीनगर लाया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में अपने गृहनगर से जिला विकास परिषद (डीडीसी) का चुनाव जीतने वाले पारा को एक लाख रुपये की जमानत राशि और उतनी ही राशि के निजी मुचलके पर राहत दी गई थी।
Similar Post You May Like
-
नरपिशाच था युगांडा का तानाशाह ईदी अमीन
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :घटना 25 जनवरी 1971 की है,युगांडा के राष्ट्रपति मिल्टन ओबोटे राष्ट्रमंडल की...
-
मेरा दुःख : बड़ा दुःख
प्रशान्त करण(आईपीएस)रांची : मैं अचानक थोड़ा सा दुःखी हुआ हूँ।मैं जानता हूँ कि बहुत सारे लोगों का दुःख...
-
मुश्किल वक्त एक नाव भी सरकार ने नहीं दी....
दिनेश मिश्रा जमशेदपुर :उन्होनें मुझे बताया कि, “हमारा गाँव नरईपुर बगहा-2 प्रखंड में पश्चिमी चंपारण ज...