BIG NEWS : भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.1, सहम उठे लोग
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। जम्मू संभाग में आज सोमवार देर शाम को 7.32 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप से अभी तक कोई जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन किश्तवाड़ में भूकंप के दो बार झटके महसूस किए गए हैं।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को 7.32 बजे जम्मू-कश्मीर में भूकंप 5.1 रिक्टर स्केल की गति से आया। हालांकि केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के काफी कम हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। किश्तवाड़ और ऊधमपुर जिलों में लोग भूकंप के दौरान अपने घरों से बाहर खुले मैदान में निकल आए। जम्मू-कश्मीर में पिछले चार महीनों से भूंकप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।
लद्दाख में आ रहे भूकंप का केंद्र भी लद्दाख में बन रहा है। अगर कोई बड़ा झटका आ गया तो नुकसान हो सकता है। रियासी में भी फाल्ट लाइन है। जम्मू संभाग का डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़ भी भूकंप के लिहाज से संवदेनशील है। जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सिर्फ सितंबर महीने में ही दस बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके है। विशेषज्ञ इसे चिंता का विषय मान रहे है।
Similar Post You May Like
-
नरपिशाच था युगांडा का तानाशाह ईदी अमीन
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :घटना 25 जनवरी 1971 की है,युगांडा के राष्ट्रपति मिल्टन ओबोटे राष्ट्रमंडल की...
-
मेरा दुःख : बड़ा दुःख
प्रशान्त करण(आईपीएस)रांची : मैं अचानक थोड़ा सा दुःखी हुआ हूँ।मैं जानता हूँ कि बहुत सारे लोगों का दुःख...
-
मुश्किल वक्त एक नाव भी सरकार ने नहीं दी....
दिनेश मिश्रा जमशेदपुर :उन्होनें मुझे बताया कि, “हमारा गाँव नरईपुर बगहा-2 प्रखंड में पश्चिमी चंपारण ज...