BIG NEWS : जम्मू-कश्मीर के लिये 28,400 करोड़ रुपये के पैकेज मील के पत्थर साबित होंगे - गृह मंत्री
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए केंद्रीय क्षेत्रीय योजना को मंजूरी दिये जाने के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने अपने ट्वीट्स में कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जम्मू कश्मीर को आतंकवाद और अलगाववाद से दूर कर वहां विकासवाद की शुरुआत की है। कैबिनेट द्वारा जम्मू-कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए 28,400 करोड़ रुपये की केंद्रीय क्षेत्रीय योजना का निर्णय मोदी जी के हृदय में जम्मू कश्मीर के लिए विशेष स्थान को दर्शाता है”।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि “यह पीएम नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व ही है, जिसके परिणामस्वरूप पहली बार कोई योजना औद्योगिक विकास को ब्लॉक स्तर तक ले जा रही है। इससे घरेलु मैन्युफैक्चरिंग को बल मिलेगा और ब्लॉक स्तर तक रोजगार सृजन का मार्ग खुलेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री का अभिनन्दन करता हूँ”।