BIG NEWS : NIA की बड़ी कार्रवाई, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में 6 जगहों पर छापेमारी
टोनी पाधा
श्रीनगर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छह स्थानों पर छापेमारी कर रही है। खबरों के मुताबिक एनआईए की यह कार्रवाई मादक पदार्थों और हथियारों के मामले में की जा रही है। इससे पहले बीते बुधवार को आयकर विभाग ने बेग कंस्ट्रक्शन कंपनी (बीसीसी) प्राइवेट लिमिटेड के कुंजवानी-नरवाल बाईपास बठिंडी, मलिक मार्केट सहित छह स्थानों पर छापा मारा था। कंपनी के आवास, कार्यालय, गोदाम पर दबिश दी गई। इसमें कंपनी के लेनदेन से जुड़े कई दस्तावेज खंगाले गये थे। कंपनी पर आय छुपाने का आरोप है। विभागीय टीमों ने बुधवार सुबह पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों के साथ कंपनी के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा था। बताया जाता है कि बठिंडी में कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक का आवास है और इसी क्षेत्र में कंपनी का एक कार्यालय भी है। विभागीय टीमों ने यहां पहुंचने पर कार्यालय को भीतर से बंद कर दिया और दस्तावेजों सहित अन्य सामग्री की जांच की है।
बता दें कि आयकर सूत्रों ने बताया कि कंपनी की आय करोड़ों रुपये में है, लेकिन पिछले कई सालों से असल आय के मुताबिक कर की अदायगी नहीं की जा रही। कंपनी के लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। यह कंपनी बड़े ठेके लेकर निर्माण कार्य करवाती है।
Similar Post You May Like
-
नरपिशाच था युगांडा का तानाशाह ईदी अमीन
अजय श्रीवास्तव नई दिल्ली :घटना 25 जनवरी 1971 की है,युगांडा के राष्ट्रपति मिल्टन ओबोटे राष्ट्रमंडल की...
-
मेरा दुःख : बड़ा दुःख
प्रशान्त करण(आईपीएस)रांची : मैं अचानक थोड़ा सा दुःखी हुआ हूँ।मैं जानता हूँ कि बहुत सारे लोगों का दुःख...
-
मुश्किल वक्त एक नाव भी सरकार ने नहीं दी....
दिनेश मिश्रा जमशेदपुर :उन्होनें मुझे बताया कि, “हमारा गाँव नरईपुर बगहा-2 प्रखंड में पश्चिमी चंपारण ज...