BIG NEWS : “जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग लेगा फैसला”- राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने पर निर्वाचन आयोग फैसला लेगा। जम्मू-कश्मीर के राज्य निर्वाचन आयुक्त केके शर्मा ने बीते मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का केंद्र शासित प्रदेश के रूप में पुनर्गठन होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव कराने पर निर्णय लेगा। केके शर्मा ने मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल क्या जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए यह समय उपयुक्त है? इस प्रश्न के जवाब में कहा कि मेरे लिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। विधानसभा चुनाव कराने पर भारत निर्वाचन आयोग अंतिम निर्णय लेगा। केके शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में उनका अधिकार सिर्फ क्षेत्र स्थानीय शहरी निकाय चुनाव और पंचायती राज संस्थानों के चुनाव कराने तक सीमित है। उन्होंने कहा कि हमने जिला विकास परिषद के चुनाव पर निर्णय लेने से पहले कानून व्यवस्था से संबंधित और अन्य एजेंसियों के साथ बातचीत की थी। मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव आयोजित कराने से पहले ऐसी ही प्रकिया को अपनाया जायेगा, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय निर्वाचन आयोग ही करेगा।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद और खाली पड़े पंचायत की सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। बीते 28 नवंबर से शुरू हुये चुनाव में दो चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 51.76 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान किया था। वहीं दूसरे चरण में 48.62 फीसदी लोगों ने वोट डाला था। राज्य की 280 सीटों पर आठ चरणों में मतदान हो रहे हैं। 28 नवंबर से शुरू हो चुकी यह चुनाव प्रकिया 19 दिसंबर तक चलेगी,जबकि 22 दिसंबर को मतगणना होगा।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...