BIG NEWS : 31 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रनमशीन कोहली ने रचा नया इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का एक और विश्व रिकॉर्ड
नई दिल्ली : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का अंतिम मुकाबला कैनबरा में खेला जा रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने जल्द ही शिखर धवन का विकेट खो दिया। धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान विराट कोहली ने वनडे में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करते हुए नया इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के पहले तक विराट कोहली 250 मैचों की 241 वनडे पारियों में 11977 रन बना चुके थे। जैसे ही उन्होंने इस मैच में 23 रन पूरे किए वे 12000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के छठवें खिलाड़ी बन गए। इसी के साथ कोहली 12 हजार वनडे रन बनाने के मामले में विश्व के सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गए हैं। 12 हजारी बनने के लिए विराट ने 242 पारियां खेली।
टूटा सचिन तेंदुलकर का 31 वर्ष पुराना रिकॉर्ड
रनमशीन कोहली ने सचिन तेंदुलकर समेत रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा, सनत जयसूर्या और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया। लिटल मास्टर तेंदुलकर ने 31 साल पहले 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए 300 पारियों में 12 हजार रन पूरे किए थे। जबकि रिकी पोंटिंग को 12000 रनों के लिए 314 इनिंग्स लगी थी। इसके अलावा कुमार संगाकारा ने 336 पारी, सनत जयसूर्या ने 379 पारी और महेला जयवर्धने ने 399 पारी खेल कर 12000 रनों आंकड़ा छुआ था।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसे...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (ए...
-
कविता की अशोक वाटिका ....
उमानाथ लाल दास धनबाद :कविता में सप्तकीय परंंपरा को प्रतिष्ठित करने की अज्ञेय की दुर्दम्य लालसाओं को ...
-
कल मेरा जनम दिन था
एसडी ओझा नई दिल्ली :कल सुबह दूध लेने दूकानदार के पास पहुंचा । दूकानदार ने हंस कर स्वागत किया । मुझे ...