BIG NEWS : शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत
गिरिडीह : गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक दासडीह के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार माता-पिता और बेटी शामिल है। घटना मंगलवार देर रात की है। तीनों एक तिलक समारोह से वापस घर आ रहे थे और इसी दौरान गिरिडीह-जामताड़ा मेन रोड पर यह हादसा हुआ।
खबर है कि घटना के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो को छोड़ भाग निकला। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, स्कॉर्पियो सवार लोगों को थाना ले आई। मृतकों की पहचान जीतेंद्र गिरी (40), उसकी पत्नी आशा देवी (38) और दंपती की 14 साल की बेटी प्रीति गिरी के रूप में की गई। यह परिवार बेंगाबाद के रधईडीह में रहता था। परिजनों के अनुसार, तीनों ही बाइक से गांडेय गए थे। वहां जीतेंद्र के चचेरे भाई का तिलक समारोह था। वहीं से तीनों वापस आ रहे थे।
इधर, स्कॉर्पियो जमुई से आसनसोल की ओर जा रही थी। ड्राइवर ने उसमें कुछ यात्रियों को बिठा रखा था। जैसे ही स्कॉर्पियो दासडीह के पास पहुंची, सामने से आ रही बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसे...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (ए...
-
कविता की अशोक वाटिका ....
उमानाथ लाल दास धनबाद :कविता में सप्तकीय परंंपरा को प्रतिष्ठित करने की अज्ञेय की दुर्दम्य लालसाओं को ...
-
कल मेरा जनम दिन था
एसडी ओझा नई दिल्ली :कल सुबह दूध लेने दूकानदार के पास पहुंचा । दूकानदार ने हंस कर स्वागत किया । मुझे ...