BIG NEWS : सुरंग का पता लगाने के लिए पाकिस्तान में 200 मीटर अंदर घुसे भारतीय जवान, नगरोटा हमले में हुआ इस्तेमाल !
टोनी पाधा
श्रीनगर : भारतीय सुरक्षा बल एक ऑपरेशन के तहत एक सुंरग का पता लगाने के लिए पाकिस्तान में 200 मीटर तक अंदर घुस गए। सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उस सुरंग का इस्तेमाल पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारतीय इलाके में घुसपैठ करने के लिए किया था। अधिकारी ने कहा कि भारतीय सुरक्षा बल सुरंग की शुरुआती जगह से करीब 200 मीटर तक पाकिस्तान के अंदर चले गए, इस सुरंग का इस्तेमाल पाकिस्तानी आतंकियों ने पिछले हफ्ते भारतीय इलाकों में घुसपैठ के लिए किया था।
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में 22 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आतंकी घुसपैठ की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच शुरू की थी। साथ ही बान टोल प्लाजा के पास नाका-बंदी कर दी थी। इसके बाद तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 150 मीटर लंबी एक भूमिगत सुरंग का पता लगाया था।
मोबाइल फोन से सुरंग का पता चला
सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने मंगलवार को स्थापना दिवस के मौके पर एक स्पेशल ऑपरेशन के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि 22 नवंबर को सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए आतंकवादियों से मिले मोबाइल फोन के विश्लेषण के आधार पर सुरंग का पता चला था। आतंकी इसी सुरंग के माध्यम से सांबा सेक्टर में घुसपैठ की योजना बनाए हुए थे। राकेश अस्थाना ने यह बात बीएसएफ के स्थापना दिवस के मौके पर कही।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल की गई इस सुरंग में करीब 150 फीट तक भारतीय जवान रेंगते हुए गए थे, जहां उन्हें बिस्कुट और अन्य खाद्य सामग्री के पैकेट भी मिले थे। पैकेट पर लाहौर स्थित कंपनी मास्टर क्युजिन कपकेक का नाम दर्ज था। पैकेट पर पैकिंग की तारीख मई, 2020 और एक्सपायरी डेट 17 नवंबर, 2020 अंकित थी। गौरतलब है कि 19 नवंबर को सुरक्षा बलों ने जम्मू और कश्मीर में नगरोटा मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया था।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...