BIG NEWS : माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर आ रही हैं...
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : तमिलनाडु के एक मंदिर से 2005 में चोरी हुई 'उमा परमेश्वरी' की एक मूर्ति की 2008 में 25 लाख डॉलर की कीमत लगाई गई थी। रुपयों में कहें तो उस वक्त के हिसाब से करीब 11 करोड़ रुपए ! उस मूर्ति को तमिलनाडु से चोरी करने के बाद भारत से तस्करी कर हांगकांग ले जाया गया, वहाँ से चोरी छिपे मूर्ति को लंदन पहुंचाया गया।लंदन में विशेषज्ञों नें करोड़ों रुपए में उस मूर्ति को रीस्टोर किया, उसे नया सा बनाया और फिर उसे न्यूयॉर्क पहुंचा दिया गया। 2008 में न्यूयॉर्क में एक आर्ट डीलर ने उसे अपने कैटलॉग में रख दिया ताकि उसकी बोली लगाई जा सके, उसका नाम सुभाष कपूर था। अमेरिका के सबसे बड़े आर्ट डीलरों में एक लेकिन ये छवि 2011 में टूट गई ,जब सुभाष कपूर जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार हो गया।तब दुनिया को पता चला कि जिसे वह आर्ट डीलर समझती आई थी, दरअसल वो दुनिया में चोरी की मूर्तियों और कलाकृतियों का सबसे बड़ा चोर था। कलाकृतियों की चोरी करने वाले अंडरवर्ल्ड का सबसे बड़ा डॉन ! उसका रैकेट इतना बड़ा था कि भारत ही नहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान, थाईलैंड और नेपाल के मंदिरों से चोरी की गईं मूर्तियां, उसके पास अपने आप पहुंच जातीं थीं।
वाराणसी में देव दीपावली पर हुए भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को याद दिलाया कि काशी के लिए एक विशेष अवसर आने वाला है।करीब 100 साल पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वह वापस आ रही है।
उन्होंने कहा, " माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर आ रही हैं।काशी के लिए ये बड़े सौभाग्य की बात है।हमारे देवी-देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियां, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं। यह बात भी सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं।" देश से चोरी गई बहुत सी प्रतिमाएं प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों से वापस भारत लाई जा चुकीं हैं। 2016 में जब पीएम अमेरिका की यात्रा पर गए थे, तब भारत को छोटी-बड़ी 200 मूर्तियां लौटाईं गईं थीं।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...