BIG NEWS : DDC चुनाव के बीच आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज, कुपवाड़ा में हैंड ग्रेनेड और 3.5 लाख रुपये के साथ एक आतंकी सहयोगी गिरफ्तार
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के बीच आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने चुनाव के मद्देनजर घाटी के विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हैंड ग्रेनेड और 3.5 लाख रुपये नगद बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों द्वारा आतंकी से पूछताछ जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों की टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि गिरफ्तार आतंकी वर्कर इन रुपयों को किन आतंकियों तक पहुंचाने वाला था। वहीं सुरक्षाबलों की टीम ने कुपवाड़ा के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि जिला विकास परिषद (डीडीसी) को आतंकी खतरों से बचाने के लिए गृह मंत्रालय ने चुनाव से पहले ही केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 49 अतिरिक्त बटालियनों की तैनात कर दिया था। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि चुनाव के 1 दिन पहले आतंकियों ने श्रीनगर में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया था। जिसमें दो जवान शहीद हुये थे। इस हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि कल यानी मंगलवार को डीडीसी चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...