BIG NEWS : विपक्षी दलों के दबाव के बाद पीएम इमरान खान ने दी सफाई, कहा- “मुझ पर सेना का कोई दबाव नहीं है”
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन से डरे हुये पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को अब सफाई देनी पड़ रही है। दरअसल पीएम इमरान खान ने एक इंटरव्यू में पत्रकार मंसूर अली ख़ान से कहा कि मैं फ़ौज का विरोध तो तब करूँ जब वो मुझ पर कोई दबाव डाले। आज तक ऐसी कोई एक भी चीज़ नहीं है जो मैं करना चाहता हूँ और फ़ौज मुझे करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर पाकिस्तानी सेना का कोई दबाव नहीं है और उन्होंने अपने घोषणापत्र के वादों को भी लागू किया है। इमरान खान ने कहा कि घोषणापत्र उठा कर देखें तो पता चलेगा कि उनकी सारी विदेश नीति तहरीक-ए-इंसाफ़ की ही है। बता दें कि इमरान खान और उनकी पार्टी पर लगातार विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि उनकी सरकार सेना के दबाव में रहती है। जो सेना का फैसला होता है, वहीं इमरान खान का भी होता है।
जब इंटरव्यू के दौरान पत्रकार मंसूर अली खान ने पाकिस्तान से गायब हुये पत्रकारों जैसे मतिउल्लाह जान, अली इमरान सईद, एसईसीपी डायरेक्टर साजिद गोंडल के बारे में पूछा तो इमरान खान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ। जब पत्रकार ने पूछा कि किसे पता था कि उन्हें कौन ले गया है तो प्रधानमंत्री ने कहा उन्हें नहीं पता और उन्होंने ये मसला गृह मंत्रालय पर छोड़ दिया था।
यूएई द्वारा पाकिस्तानी वीज़ा पर रोक लगाने के सवाल पर प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस पर बातचीत चल रही है और इसमें सिर्फ़ हम ही नहीं, दूसरे देश भी शामिल हैं। जब उनसे सऊदी अरब के साथ बिगड़ते रिश्तों के बारे में पूछा गया तो इमरान खान ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे मोहम्मद बिन सलमान के साथ अच्छे रिश्ते हैं। तुर्की के साथ भी हमसे अच्छे रिश्ते हैं और चीन के साथ ऐसे हैं जैसे पहले कभी नहीं थे। वहीं अफ़ग़ानिस्तान को लेकर कहा कि हमेशा से ज़्यादा बेहतर रिश्ते हैं।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...