BIG NEWS : चारा घोटाला के मामले में लालू यादव की सुनवाई 11 दिसंबर तक टली
रांची : चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। झारखंड हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर तक के लिए सुनवाई को टाल दिया है। अब इस मामले में दिसंबर के दूसरे हफ़्ते यानी 11 तारीख़ को सुनवाई की जाएगी। जिसके बाद ही ये साफ हो सकेगा कि आखिर लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आएंगे या फिर लालू यादव को जेल में ही रहना पड़ेगा। जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत में जमानत पर सुनवाई के लिए अपील याचिका सूचीबद्ध थी।
बता दें, चारा घोटाले से जुड़े तीन अन्य मामलों में लालू यादव को पहले ही जमानत मिल चुकी है। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद यादव की ओर से हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की गई है। लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि जमानत याचिका की सुनवाई की अगली तारीख 11 दिसंबर है। हमें निचली अदालत से लालू प्रसाद जी के आधे वाक्य से संबंधित रिकॉर्ड लाने और अगली दलील से पहले सत्यापित करने का निर्देश दिया गया है।
लालू प्रसाद यादव को झारखंड में दर्ज चारा घोटाला के पांच मामलों में से चार में सीबीआई कोर्ट ने सजा दे दी है। उन मामलों की अपील रांची हाईकोर्ट में लंबित है, जबकि डोरंडा कोषागार से संबंधित 5वें मामले में अभी सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। जिन चार मामलों में लालूको सीबीआई कोर्ट ने सजा दी है, उनमें से तीन में हाईकोर्ट ने उन्हें आधी सजा काट लेने के आधार पर जमानत दे दी है। उन्होंने इसी आधार पर दुमका कोषागार के मामले में भी जमानत अर्जी दाखिल की है। शुक्रवार को जमानत का विरोध करते हुए सीबीआई ने कहा कि सीबीआई कोर्ट ने दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को दो अलग-अलग मामलों में सात-सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोनों सजाएं एक साथ चलाने का आदेश नहीं दिया है। इस वजह से लालू यादव ने दुमका कोषागार के मामले में एक दिन की सजा भी नहीं काटी है। मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को होगी। आरजेडी प्रवक्ता स्मिता ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि अगली सुनवाई में लालू यादव को जमानत मिल जाएगी। उन्होंने कहा, 'लालू जी सभी जेल नियमों और विनियमों का पालन कर रहे हैं। हमें न्याय के लिए इंतज़ार करना होगा।'
उधर, लालू यादव की जमानत याचिका पर बिहार की सियासत गरमा गई है। जेडीयू ने लालू को राजनीति का कैंसर व कोढ़ बताते हुए उनकी जमानत का विरोध किया है। जेडीयू एमएलसी व पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में जमानत का विरोध करते हुए लिखा कि लालू प्रसाद यादव पर एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। उन्होंने बीजेपी के विधायक को फोन कर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश और बार-बार जेल मैनुअल के उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से हस्तक्षेप की मांग की है। नीरज कुमार ने लालू को आदतन अपराधी भी कहा है। वहीं, जेडीयू नेता संजय सिंह ने लालू यादव के द्वारा जेल मैन्युअल के उल्लंघन का हवाला देते हुए कहा है कि उन्हें जमानत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने लालू को राजनीति का कैंसर और कोढ़ तक बता डाला।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसे...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (ए...
-
कविता की अशोक वाटिका ....
उमानाथ लाल दास धनबाद :कविता में सप्तकीय परंंपरा को प्रतिष्ठित करने की अज्ञेय की दुर्दम्य लालसाओं को ...
-
कल मेरा जनम दिन था
एसडी ओझा नई दिल्ली :कल सुबह दूध लेने दूकानदार के पास पहुंचा । दूकानदार ने हंस कर स्वागत किया । मुझे ...