BIG NEWS : 28 नवंबर को DDC चुनाव के पहले चरण का मतदान, चुनाव के मद्देनजर घाटी में बढ़ाई गई सुरक्षा
टोनी पाधा
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी शनिवार को होगा। वहीं चुनाव से ठीक 2 दिन पहले बीते गुरुवार को श्रीनगर में हुये आतंकी हमले के बाद चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। बता दें कि पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान होगा, जिसके लिए 352 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं डीडीसी चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में खाली पड़े सरपंचों और पंचों के सीटों पर भी चुनाव होंगे। पहले चरण के मतदान में 2644 पोलिंग बूथ स्थापित किये गये हैं, जिस पर करीब 703620 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। राज्य की 280 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होंगे। जो 28 नवंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक होंगे। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को पहले से ही सूचना है कि जिला विकास परिषद चुनाव से पहले आतंकवादी संगठन घाटी में आतंकी हमले की फिराक में है, इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसी और सुरक्षाबलों की टीम सतर्क है।
वहीं जम्मू-कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने भी बताया कि चुनाव में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन पूरी तरह से किया जायेगा। खासकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पर सख्ती से अमल करने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि स्नो क्लीयरेंस मशीनरी, जरूरी मैनपावर, विभिन्न श्रेणियों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। वरिष्ठ नागरिकों समेत कोविड-19 पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट की विशेष व्यवस्था की जा रही है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने भी सुरक्षा कारणों के मद्देनजर अभी हाल ही में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 49 अतिरिक्त बटालियनों को जम्मू-कश्मीर में तैनात करने का आदेश दिया था। घाटी के अलावा नियंत्रण रेखा पर भी घुसपैठ की फिराक में बैठे घुसपैठियों को रोकने के लिए सुरक्षाबलों ने चौकसी बढ़ा दी है।
Similar Post You May Like
-
एक लाख अभिभावकों में खुशहाल जीवनशैली मेरा उद्देश्य...
मुंबई : कोलकाता में जन्मी रिद्धि देवराह कैंब्रिज विश्वविद्यालय, ब्रिटेन से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्...
-
BIGNEWS : “जस्टिस डिलेड बट डिलिवर्ड” फिल्म के निर्...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :गोवा में 51 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) का आगाज बीते 16 जनवरी क...
-
BIG NEWS : आतंकी ठिकाना नष्ट, भारी मात्रा में गोला...
टोनी पाधा श्रीनगर :गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की दो बड़ी स...