BIG NEWS : DDC चुनाव से पहले महबूबा मुफ्ती को बड़ा झटका, PDP के तीन और नेताओं ने एक साथ दिया इस्तीफा
टोनी पाधा
श्रीनगर : जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव से ठीक पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा मुफ्ती की सियासी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। पीडीपी के नेता धमन भसीन, फलैल सिंह और प्रीतम कोटवाल ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को लिखे एक पत्र में इन नेताओं ने कहा है कि सांप्रदायिक तत्वों ने पार्टी को हाइजैक कर लिया है। ऐसे में हमारे पास पार्टी को छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। पत्र में संयुक्त रूप से इन नेताओं ने कहा है कि हमने अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगाते हुये पीडीपी की स्थापना के पहले दिन से ही भ्रष्ट और वंशवादी नेशनल कॉन्फ्रेंस का अल्टरनेटिव सेक्युलर विकल्प देने के उद्देश्य से पार्टी ज्वाइन की थी। दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद का भी यह विजन था। लेकिन अब मुफ्ती साहब के एजेंडे को त्याग दिया गया और पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस की बी टीम बन गई है। नेताओं ने कहा वे हाल में पार्टी नेतृत्व द्वारा संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद के सिद्धांतों के खिलाफ बेहद उत्तेजक व विवादास्पद बयान देने से आहत थे
बता दें कि इससे पहले बीते 15 नवंबर को पीडीपी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में सीट बंटवारे में असहमति को लेकर इस्तीफा दिया था। उससे पहले भी पीडीपी पार्टी के तीन नेता टीएस बाजवा, वेद महाजन और हुसैन ए वफा ने इस्तीफा दिया था। वहीं बीते बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष वाहिद उर रहमान पारा को निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह केस में गिरफ्तार किया था। हाल ही में वाहिद उर रहमान ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए दक्षिण कश्मीर में पुलवामा से अपना नामांकन कराया था।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : पाकिस्तान में अलग सिंधुदेश बनाने की मां...
टोनी पाधाश्रीनगर : पाकिस्तान में सिंधुदेश की आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन तेजी से बढ़ता जा रहा है। सा...
-
BIG NEWS : औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसे...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (ए...
-
कविता की अशोक वाटिका ....
उमानाथ लाल दास धनबाद :कविता में सप्तकीय परंंपरा को प्रतिष्ठित करने की अज्ञेय की दुर्दम्य लालसाओं को ...