BIG NEWS : NIA ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह केस में पीडीपी नेता वहीद पारा को किया गिरफ्तार
सिद्धार्थ सौरभ
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने निलंबित डीएसपी देवेंद्र सिंह केस से जुड़े पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) नेता वहीद पारा को दिल्ली में गिरफ्तार किया है। वहीद-उर-रहमान पारा पीडीपी यूथ विंग के अध्यक्ष हैं। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बीते दो दिनों से दिल्ली में पीडीपी नेता वहीद पारा से पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद आज यानी बुधवार को एनआईए की टीम ने वहीद पारा को गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता ने बुधवार की दोपहर में मीडिया को इस बात की जानकारी दी है।
एनआईए की टीम लगातार देवेंद्र सिंह केस में टेरर फंडिंग समेत अन्य मामलों की जांच कर रही है। बीते अक्टूबर में भी एनआईए की टीम ने बडगाम निवासी तफाजुल हुसैन पारिमू को गिरफ्तार किया गया था। एनआईए ने बताया था कि तफाजुल पारिमू ने तारिक मीर नाम के एक अन्य आरोपी को हथियार एवं गोला-बारूद पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तारिक मीर शोपियां के माल्देरा गांव का सरपंच था, जो पारिमू से हथियार लेकर इन्हें शोपियां में हिजबुल आतंकियों तक पहुंचाता था। इसके अलावा टेरर फंडिंग केस की जांच में जुटी एनआईए की टीम ने बीते 2 महीने में जम्मू-कश्मीर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी भी की थी।
Similar Post You May Like
-
BIG NEWS : औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर शिवसे...
सिद्धार्थ सौरभ मुंबई :औरंगाबाद शहर का नाम बदलने को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (ए...
-
कविता की अशोक वाटिका ....
उमानाथ लाल दास धनबाद :कविता में सप्तकीय परंंपरा को प्रतिष्ठित करने की अज्ञेय की दुर्दम्य लालसाओं को ...
-
कल मेरा जनम दिन था
एसडी ओझा नई दिल्ली :कल सुबह दूध लेने दूकानदार के पास पहुंचा । दूकानदार ने हंस कर स्वागत किया । मुझे ...